क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

चंदौलीः वाहन शोरूम में लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख

चंदौली। बबुरी कस्बा स्थित वाहन शोरूम में बुधवार को अज्ञात कारणों से लगी आग में जरूरी कागजात सहित लाखों रुपये मूल्य से सामान जलकर राख हो गए। शोरूम से सटी पान की दुकान भी आग की जद में आकर जल गई। ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया।


कस्बा स्थित पेट्रोल पंप के सामने कालीदास त्रिपाठी का फर्स्ट च्वाइस नाम से वाहन का शोरूम है। रोज की तरह मंगलवार की शाम शोरूम बंद करके घर चले। बुधवार सुबह तकरीबन छह बजे शोरूम के भीतर से अचानक धुआं निकलने लगा। आसपास के लोगों ने देख तो संचालक को खबर दी। शटर उठाकर लोग अंदर घुसे तो देखा कि आग विकराल रूप धारण कर चुकी है। लोगों ने मिलकर काफी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो चुका था। संचालक कालीदास त्रिपाठी ने बताया कि आग कैसे लगी ये पता नहीं चल पाया। घटना के समय कस्बा में लाइट भी नहीं थी। इसलिए शार्ट सर्किट की आशंका भी नहीं लग रही। पेट्रोल पंप के अग्निशमन यंत्र से आग बुझाने का प्रयास किया गया लेकिन वह भी फेल हो गया। भुक्तभोगी के अनुसार आग से लाखों की क्षति हुई है। मेज, कुर्सी, 3 कंप्यूटर, एक लैपटॉप, दो प्रिंटर, कपड़े व कागजात जल कर खाक हो गए। बाजार निवासी जैन की पान की दुकान भी अगलगी में जल गई।

Back to top button
error: Content is protected !!