
चंदौली। गोधना के समीप हाईवे स्थित मेटिस अस्पताल में जनपदवासियों के लिए विख्यात चिकित्सकों से निःशुल्क परामर्श प्राप्त करने का सुनहरा मौका दिया है। अस्पताल में दो विशेषज्ञ चिकित्सक मरीजों को चिकित्सकीय सलाह देंगे। निर्धारित तिथियों में मरीजों को जांच पर अस्पताल की ओर से आकर्षक छूट भी दी जाएगी।
अस्पताल प्रबंधन के अनुसार पांच दिसंबर यानी शुक्रवार को किडनी व ट्रांसप्लांट विशेषज्ञ और किडनी ट्रांसप्लांट मेडिसिन मारेंगो एशिया हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. श्रीराम काबरा उपलब्ध रहेंगे। वे ओपीडी में मरीजों को निःशुल्क चिकित्सकीय परामर्श देंगे। इस दौरान मरीजों को किडनी से संबंधित जांच कराने पर भी आकर्षक छूट का लाभ मिलेगा।

वहीं 10 और 11 दिसंबर को प्रख्यात न्यूरोलॉजिस्ट व मारेंगो एशिया हॉस्पिटल की न्यूरो की सीनियर कंसल्टेंट डॉ. सीमा शाही ओपीडी में उपलब्ध रहेंगी। इन दो दिनों में मरीज अस्पताल पहुंचकर चिकित्सकीय परामर्श ले सकते हैं। वहीं तमाम तरह की जांच पर भी छूट का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
डॉ. श्रीराम काबरा के पास 20 वर्षों से अधिक का अनुभव है। वहीं 700 से अधिक किडनी ट्रांसप्लांट कर चुके हैं। किडनी ट्रांसप्लांट, डायलिसिस, किडनी फेलियर, रीनल बीपी के उपचार की सुविधा मिलेगी। डॉ. सीमा शाही मिर्गी व दौरे, स्ट्रोक व लकवा, सिरदर्द व माइग्रेन, याद्दाश्त की समस्या, पार्किंसन व मूवमेंट डिसॉर्डर आदि बीमारियों की विशेषज्ञ मानी जाती हैं। न्यूरो की बीमारी के चलते सिरदर्द, बेहोशी, दौरे, हाथ-पैर कांपना, सुन्नपन, बोलने में दिक्कत आदि दिक्कतें हो सकती हैं। इस तरह की बीमारियों से जूझ रहे लोग संपर्क कर सकते हैं।

