चंदौली। जिले में पिछले चार दिनों से अच्छी बारिश हो रही है। इसके चलते मूसाखाड़ समेत अन्य बांध ओवरफ्लो हो गए हैं। बांधों से एक से दो फीट तक पानी गिर रहा है। मौसम विभाग ने मंगलवार को भी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। ऐसे में बांधों का जलस्तर और बढ़ने के आसार हैं। वहीं गंगा में बाढ़ के चलते आसपास के इलाके जलमग्न हो गए हैं। इसको लेकर प्रशासन अलर्ट है।
नौगढ़ बांध से 3198 क्यूसेक और आज सुबह मूसाखाड़ बांध से 2500 क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद चकिया स्थित लतीफशाह बांध से लगभग 1 फीट पानी ओवरफ्लो हो रहा है। प्रशासन व सिंचाई विभाग की टीम लगातार निगरानी कर रही है। वहीं चकिया अहरौरा मुख्य मार्ग पर मुड़हुआ दक्षिणी गांव की समीप पेड़ धाराशाई हो गया है। इससे आवागमन भी बाधित हो गया है। मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के दो दर्जन से अधिक जिलों में लगातार बारिश की संभावना भी व्यक्त की है। इस संबंध में एसडीएम चकिया दिव्या ओझा ने बताया कि बांध से पानी छोड़े जाने के बाद प्रशासनिक व संबंधित विभागों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। सभी टीमों को फील्ड में भेज कर लगातार निगरानी की जा रही है। तटवर्ती इलाकों के गांव में पानी घुसने की सूरत में प्रभावित लोगों के लिए राहत शिविरों की व्यवस्था की गई है।