fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : चंदौली में अक्षय तृतीया पर हो रहे थे बाल-विवाह, चाइल्ड हेल्पलाइन व प्रशासन ने दिखाई सतर्कता, बालिकाओं को किया रेस्क्यू

चंदौली। अक्षय तृतीया जैसे शुभ पर्व के अवसर पर जहां समाज में शुभ कार्यों की परंपरा निभाई जाती है, वहीं चन्दौली जनपद में बाल विवाह जैसे कुप्रथा को रोकने की एक सराहनीय पहल सामने आई है। चाइल्ड हेल्पलाइन (1098) की तत्परता और जिला प्रशासन के कुशल समन्वय से दिनांक 30 अप्रैल 2025 को चार बाल विवाहों को रोका गया।

 

एसडीएम सदर दिव्या ओझा एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रभात कुमार ने बताया कि प्राप्त सूचनाओं के आधार पर राजस्व विभाग, प्रोबेशन टीम, चाइल्ड लाइन और जिला बाल संरक्षण इकाई ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए चार मामलों में बाल विवाह रोके। शिम्पी कुमारी (उम्र लगभग 16 वर्ष), निवासी गोराइपुर, थाना भभुआ, कैमूर (बिहार)। उसकी शादी सैयदराजा स्थित गायत्री शक्तिपीठ में हो रही थी।

वहीं टोनी (उम्र लगभग 15 वर्ष), निवासी चुप्पेपुर, थाना चकिया, इंदु, निवासी प्रितपुर, थाना चकिया — जिसके आधार कार्ड में उम्र 22 वर्ष अंकित है, लेकिन प्रमाणिकता की पुष्टि तक विवाह पर रोक लगाई गई है। वहीं मंशा पाण्डेय, पुत्री बद्री पाण्डेय, निवासी छत्रपुरा, थाना सैयदराजा के नाबालिग होने की सूचना पर चाइल्ड लाइन चन्दौली कार्यालय में सुरक्षित रखी गई है।

 

इन सभी मामलों में क्षेत्राधिकारी चकिया, थानाध्यक्ष चकिया, चाइल्ड हेल्पलाइन, एसजेपीयू और बाल संरक्षण इकाई की भूमिका अत्यंत सराहनीय रही। टीम ने समन्वित प्रयासों से रेस्क्यू कर बालिकाओं को बाल विवाह से बचाया।

 

Back to top button