ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : चाइनीज मांझे के खिलाफ चलाया अभियान, 131 बंडल मांझा किया जब्त, पुलिस के अभियान के बावजूद बिक रहा मांझा

चंदौली। आगामी मकर संक्रांति त्योहार के मद्देनजर पुलिस ने चाइनीज मांझे की बिक्री पर रोक लगाने के लिए एक विशेष अभियान चलाया। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशन और अपर पुलिस अधीक्षक सदर विनय कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) अनिल कुमार यादव के पर्यवेक्षण में यह अभियान संचालित किया गया। पुलिस ने 79 दुकानों पर छापेमारी करते हुए 131 बंडल प्रतिबंधित मांझा जब्त किया। हालांकि पुलिसिया अभियान के बावजूद मुगलसराय और अन्य स्थानों पर चाइनीज मांझा धड़ल्ले से बिक रहा है।

अवैध बिक्री पर सख्ती

इस अभियान के तहत सभी थाना प्रभारियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में मांझे की दुकानों पर सघन तलाशी अभियान चलाया। पुलिस ने उन दुकानदारों पर विशेष नजर रखी जो चोरी-छिपे चाइनीज मांझा बेचकर मुनाफा कमाने की कोशिश कर रहे थे। अभियान के दौरान 79 दुकानों की जांच की गई, जिसमें 131 बंडल चाइनीज मांझा बरामद किया गया। इस सिलसिले में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार भी किया गया।

चाइनीज मांझे के खतरे और प्रतिबंध

चाइनीज मांझा प्रतिबंधित होने के बावजूद विभिन्न बाजारों में चोरी-छिपे बेचा जा रहा है। यह मांझा न केवल लोगों को गंभीर रूप से घायल कर सकता है, बल्कि पर्यावरण के लिए भी बेहद हानिकारक है। इसे लेकर पुलिस ने विशेष सतर्कता बरतते हुए आम जनता से अपील की है कि वे सुरक्षित मांझे का उपयोग करें और इस घातक सामग्री के उपयोग से बचें।

 

जनता से अपील

पुलिस ने नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे चाइनीज मांझे के खतरों के प्रति अपने दोस्तों और परिवार को जागरूक करें। यदि किसी बाजार या दुकान पर चाइनीज मांझा की बिक्री की जा रही हो, तो इसकी सूचना नजदीकी थाने को दें। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा।

Back to top button
error: Content is protected !!