
चंदौली। चकिया पुलिस ने 25 हजार रुपये के इनामी अंतरराज्यीय गो-तस्कर इकबाल भाई पुत्र करीम भाई बडवरिया निवासी मोरबी, गुजरात को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसे रेलवे स्टेशन मुगलसराय के बाहर ऑटो स्टैंड पीपल के पेड़ के पास से गिरफ्तार किया। दिलचस्प यह कि मुगलसराय पुलिस को इतने शातिर तस्कर के नगर में होने को भनक तक नहीं लग सकी।
गिरफ्तार अभियुक्त पर एक दर्जन से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें गोवध निवारण अधिनियम और पशु क्रूरता अधिनियम की धाराएं शामिल हैं। इकबाल भाई गुजरात के कई थानों में तस्करी और अन्य अपराधों के मामलों में वांछित रहा है।
गिरफ्तारी थाना चकिया के प्रभारी अर्जुन सिंह के नेतृत्व में उपनिरीक्षक इन्द्रासन यादव सहित पुलिस टीम ने की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।