fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : हेडमास्टर पर हमला करने वाले सहायक अध्यापक पर मुकदमा

बच्चों को पढ़ाने को कहने पर गर्म कलछुल से हेडमास्टर के सिर पर किया था वार सिर में चोट लगने से अचेत हो गए थे हेडमास्टर, स्कूल में मच गई थी अफरातफरी घटना के बाद से ही फरार है सहायक अध्यापक, विभाग कर रहा जांच  

चंदौली, स्कूल, सहायक अध्यापक पर मुकदमा, हेडमास्टर पर अटैक
  • बच्चों को पढ़ाने को कहने पर गर्म कलछुल से हेडमास्टर के सिर पर किया था वार सिर में चोट लगने से अचेत हो गए थे हेडमास्टर, स्कूल में मच गई थी अफरातफरी घटना के बाद से ही फरार है सहायक अध्यापक, विभाग कर रहा जांच  
  • बच्चों को पढ़ाने को कहने पर गर्म कलछुल से हेडमास्टर के सिर पर किया था वार
  • सिर में चोट लगने से अचेत हो गए थे हेडमास्टर, स्कूल में मच गई थी अफरातफरी
  • घटना के बाद से ही फरार है सहायक अध्यापक, विभाग कर रहा जांच  

 

चंदौली। धानापुर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय भटसां (अहिकौरा) के प्रधानाध्यापक पर लोहे के गर्म कलछुल से हमला करने के आरोपित शिक्षक राजन के विरुद्ध शनिवार को पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। आरोपित शिक्षक फरार है। विभाग घटना की छानबीन कर रहा है।

 

भटसा प्राथमिक विद्यालय में बीते गुरुवार को क्लास रूम के बाहर घूम रहे बच्चों को पढ़ाने के लिए कहने पर सहायक अध्यापक राजन ने प्रधानाध्यापक रविंद्र सिंह के सिर पर गर्म कलछुल से हमला उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया था। घटना के बाद स्कूल में अफरातफरी मच गई थी। हमले के बाद हेडमास्टर अचेत हो गए थे। अस्पताल में उनका उपचार कराया गया। उधर प्रधानाध्यापक की तहरीर और बीईओ अवधेश नारायण सिंह की संस्तुति के बाद पुलिस ने आरोपित शक्षिक के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। मुकदमा दर्ज होने की जानकारी के बाद से आरोपित शिक्षक ने अपना मोबाइल फोन बंद कर लिया और फरार हो गया है। बीईओ ने बताया कि जांच की जा रही है।

 

Back to top button
error: Content is protected !!