fbpx
ख़बरेंचंदौली

चंदौली न्यूज : धू-धूकर जलने लगी कार, पति-पत्नी ने कूदकर बचाई जान, सड़क पर मची अफरातफरी

चंदौली। सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के सलेमपुर पेट्रोल पंप के पास एक चलती मारुति वैगनआर कार में अचानक आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही मिनटों में पूरी कार आग का गोला बन गई। हादसे में चालक बिजेंद्र सिंह उर्फ मुन्ना सिंह और उनकी पत्नी प्रियंका सिंह ने समय रहते कार से कूदकर अपनी जान बचाई।

 

घटना बुधवार शाम की है, जब उकनीपाल राय गांव निवासी बिजेंद्र सिंह अपनी पत्नी के साथ कार (UP67AK4582) से धानापुर गए थे। लौटते समय सलेमपुर पेट्रोल पंप के पास कार के बोनट से धुआं निकलने लगा। बिजेंद्र ने तुरंत कार रोककर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। कार सड़क किनारे गड्ढे में जाकर पूरी तरह जलकर राख हो गई।

 

सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास किया। यदि आग पर समय रहते काबू न पाया जाता तो पास के गेहूं के खेत भी इसकी चपेट में आ सकते थे। बिजेंद्र सिंह ने बताया कि यह कार उन्होंने एक साल पहले ही खरीदी थी। शॉर्ट-सर्किट को आग लगने का संभावित कारण माना जा रहा है। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन कार पूरी तरह नष्ट हो गई।

 

Back to top button