fbpx
ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

Chandauli news: बसपा नेता के पुत्र ने हाईवे पर कार के साथ किया खतरनाक स्टंट, सोशल मीडियो पर वीडियो अपलोड कर पुलिस को दे डाली चुनौती

चंदौली। ना…मनबढ़ युवाओं के मन में खाकी का जरा सा भी खौफ नहीं रह गया है। लाख हिदायत के बावजूद सुधरने का नाम नहीं ले रहे। बसपा नेता के युवा पुत्र का ऐसा ही एक कारनामा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हाईवे पर कार के साथ न सिर्फ खतरनाक स्टंट किया बल्कि वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड भी कर दिया ताकि युवाओं के बीच उसकी वाहवाही हो सके। बहरहाल यह वीडियो पुलिस के लिए एक चुनौती की तरह है।

मोहम्मद कैफ नाम के युवक ने अपने इंस्टाग्राम और फेसबुक प्रोफाइल पर वीडियो अपलोड की जिसमें वह हाईवे पर कार के साथ खतरनाक स्टंट करता नजर आ रहा है। इस बात से अंजान की यह लापरवाही भरी हिमाकत न सिर्फ उसकी बल्कि अन्य राहगीरों की जान पर भारी पड़ सकती है। युवक मुगलसराय के बसपा नेता का पुत्र बताया जा रहा है, जो विधान सभा का चुनाव भी लड़ चुके हैं। पुलिस सावधानी से वाहन चलाने को लेकर लगातार जागरूक करती रहती है, चालान की कार्रवाई भी की जाती है। बावजूद ऐसी घटनाएं खाकी के लिए किसी चुनौती से कम नहीं हैं।

Back to top button