क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

चंदौलीः रेलकर्मी के 30 वर्षीय पुत्र ने फांसी लगाकर जान दी, पत्नी 12 दिन पहले चली गई मायके

चंदौली। मुगलसराय कोतवाली अंतर्गत यूरोपियन कालोनी निवासी महिला रेलकर्मी के 30 वर्षीय पुत्र ने बुधवार की देर रात फंदे से लटककर जान दे दी। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी 12 दिन पहले मायके चली गई थी। रेलवे चौकी प्रभारी दिनेश पटेल ने बताया कि आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है।

सिकटिया निवासी गुलाम रेलवे में कर्मचारी थे। उनकी मौत के बाद पत्नी नफीसा को रेलवे में नौकरी मिल गई नफीसा अपने तीन पुत्रों के साथ यूरोपियन कालोनी स्थित क्वार्टर संख्या 118/ए में रहती थीं। छोटे पुत्र की कुछ वर्ष पहले पानी में डूबने से मौत हो चुकी है। बड़े पुत्र शहजाद की पत्नी आठ वर्ष के पुत्र और 10 माह की पुत्री को लेकर कुछ दिन पहले मायके चली गई। बुधवार की रात शहजाद उर्फ टीपू ने अपने कमरे में फांसी लगा ली। घटना से परिवार के लोग सदमे में आ गए। सूचना मिलते ही रेलवे चौकी प्रभारी दिनेश पटेल मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया कि आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है। इस संबंध में मृतक की मां और भाई कुछ भी नहीं बता पा रहे हैं।

Back to top button
error: Content is protected !!