fbpx
क्राइममिर्ज़ापुरराज्य/जिला

मिर्जापुर-वाराणसी बार्डर पर एक साथ मिले तीन शव, डायरी खोलेगी हत्याकांड का राज

मिर्जापुर। थाना चुनार अंतर्गत मिर्जापुर और वाराणसी जनपद की सीमा पर नंदूपुर गांव में रविवार की सुबह सड़क किनारे तीन व्यक्तियों के शव मिलने से सनसनी फैल गई। देखने से ऐसा लग रहा था कि हत्याकांड को कहीं और अंजाम देकर शवों को यहां फेंक दिया गया। ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर शिनाख्त का प्रयास किया तो मृतको में एक के पास से मिली डायरी के आधार पर उसकी शिनाख्त राजकुमार उर्फ पिन्टू यादव पुत्र घुघली यादव निवासी गोरारी रोहतास बिहार के रूप में हुई। पुलिस के अनुसार मृतकों की उम्र 32 से 35 वर्ष के बीच है।
डायरी से मिले नंबर के आधार पर पुलिस ने मृतक राजकुमार के भाई बिट्टू यादव से संपर्क किया तो उसने बताया कि उसका भाई (राजकुमार) पिन्टू कुमार पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी बाईपास रोड सोनभद्र की स्कार्पियो गाड़ी चलाता था। शनिवार की शाम चार से पांच बजे के मध्य वाहन स्वामी पिंटू कुमार व पड़ोस के गांव के रहने वाले ओम पुत्र जमीदार साव उनवासी जमुआ थाना गोरारी रोहतास बिहार के साथ गोरारी से रवाना हुए थे। तीनों कहां गए यह उसे पता नहीं। पुलिस ने तीनो शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। क्षेत्राधिकारी ने बताया कि तीनों शवों की शिनाख्त कर ली गई है। परिवार के लोगों को सूचित कर दिया गया है। पुलिस मामले का पता लगाने में जुट गई है।

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!