fbpx
ख़बरेंचंदौली

चंदौली न्यूज : सड़क निर्माण में अनियमितता का आरोप, नागरिकों ने की सड़क की मापी, सिक्स लेन की मांग

चंदौली। चकिया त्रिमुहानी से गोधना तक बन रही फोर लेन सड़क को लेकर अब घोटाले के आरोप सामने आने लगे हैं। स्थानीय नागरिकों और अधिवक्ताओं ने प्रशासन पर पक्षपातपूर्ण तरीके से निर्माण कार्य करवाने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि सड़क की चौड़ाई जगह-जगह अलग-अलग है, जो अनियमितता की ओर इशारा करता है। इस मामले में नगर के अधिवक्ता संतोष कुमार पाठक, दुर्गेश पांडेय सहित अन्य लोगों ने फीता गिराकर सड़क की खुद मापी की और अनियमितताओं को उजागर किया।

 

वरिष्ठ अधिवक्ता संतोष कुमार पाठक ने बताया कि गंजी प्रसाद तिराहा के पास सड़क की चौड़ाई लगभग 150 फीट मापी गई, जो गोधना बाईपास की ओर बढ़ते हुए 100 फीट हो जाती है। लेकिन जब वही सड़क मुगलसराय बाजार के सब्जी मंडी से गल्ला मंडी के बीच आती है तो चौड़ाई केवल 82 फीट रह जाती है। उन्होंने सवाल उठाया कि एक ही सड़क की चौड़ाई में इतना अंतर क्यों है, जबकि यह सड़क पूरी तरह फोर लेन के रूप में बनाई जा रही है।

 

उन्होंने आरोप लगाया कि गरीबों की दुकानों को हटाकर सड़क बनाई जा रही है, जबकि अमीरों की दुकानों को बचाया जा रहा है। चकिया तिराहा और मुगलसराय बाजार – दोनों ही स्थानों पर अतिक्रमण है, लेकिन कार्रवाई एकतरफा हो रही है। उन्होंने मांग की कि सभी प्रकार के अतिक्रमण को निष्पक्ष रूप से हटाया जाए और इस सड़क को सिक्स लेन के रूप में ही विकसित किया जाए, क्योंकि शासन से इसे सिक्स लेन के लिए ही स्वीकृति और बजट प्राप्त हुआ है।

 

इस मौके पर अधिवक्ता दुर्गेश पांडेय ने कहा कि चकिया से गोधना तक सड़क की चौड़ाई बराबर होनी चाहिए। यदि प्रशासन इसे लागू नहीं कर रहा तो यह सीधा पक्षपात है। चंद्रभूषण मिश्रा ने भी सवाल उठाया कि नगर एक है तो नापजोख अलग-अलग क्यों आ रही है? यह नगरवासियों के साथ धोखा है। इस दौरान संतोष कुमार पाठक, दुर्गेश पांडेय, चंद्रभूषण मिश्रा, पवन सिंह, पिंटू सिंह, अजय यादव गोलू, योगेश अब्बी, सोनू सिंह सहित कई लोग मौजूद रहे।

 

 

Back to top button