
चंदौली। चंदौली एसपी डॉक्टर अनिल कुमार ने महज 48 घंटे में ही अपना फैसला बदल दिया। दो दिन पहले ही भूपौली चौकी इंचार्ज रहे अमित कुमार सिंह को दुलहीपुर भेजा गया था लेकिन एसपी ने उन्हें जलीलपुर चौकी की कमान सौंप दी है। इसके अलावा मनीष कुमार सिंह जलीलपुर से जफरपुरवा चौकी प्रभारी बनाए गए हैं। मोहम्मद अरशद मुगलसराय से चौकी प्रभारी दुलहीपुर और जावेद सिद्दीकी को जफरपुरवा से अलीनगर थाना भेजा गया है।