
चंदौली चकिया कोतवाली के महादेवपुर के जंगल में गुरुवार को युवक का शव पेड़ से रस्सी के सहारे लटकता मिला। इससे इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतरवाकर कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।
महादेवपुर के लोग जंगल की ओर गए तो युवक का शव रस्सी के सहारे लटकता देखा। थोड़ी देर में मौके पर काफी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव को नीचे उतरवाकर शिनाख्त कराई। मृतक की शिनाख्त चकिया कोतवाली के प्रीतपुर गांव निवासी महेश पुत्र पिंटू (18 वर्ष) के रूप में हुई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। घटना की सूचना युवक के परिजनों को दे दी गई है आवश्यक विधि कार्यवाही करते हुए घटना की जांच की जा रही है