fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

Chandauli News : हौसलाबुलंद बदमाशों ने दिनदहाड़े माइक्रो फाइनेंस कर्मी को तमंचा सटाकर लूट लिए 23 हजार, एसपी ने घटनास्थल पर पहुंचकर की पूछताछ

चंदौली। बलुआ थाना के महुआरीखास व सराय गांव के बीच हौसलबुलंद बाइक सवार बदमाशों ने शुक्रवार को दिनदहाड़े असलहा सटाकर माइक्रो फाइनेंस कंपनी कर्मी से 23 हजार 700 रुपये लूट लिए। कर्मी समूह की महिलाओं से रुपया वसूलकर चहनियां कार्यालय में जमा करने जा रहा था। घटनास्थल पर पुलिस अधीक्षक, सीओ और एसओ पहुंचे। पुलिस ने भुक्तभोगी से घटना के बाबत जानकारी ली। घटना से इलाके में दहशत फैल गयी।

 

धीना थाने के इमिलिया घोसवा गांव निवासी सिद्धनाथ शर्मा भारत फाइनेंशियल इंक्लूजन लिमिटेड में संगम मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं। शुक्रवार को महुआरीखास गांव में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से 23,700 रुपये वसूलकर चहनियां कार्यालय में जमा करने बाइक से जा रहे थे। जैसे ही महुआरीखास गांव व सराय गांव के बीच पहुंचे तभी एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने कर्मी को बाइक ओवरटेक कर रोककर असलहा सटाकर रुपये छीन लिये। साथ ही शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी दी। फिर वे महुआरीखास गांव होते हुए फरार हो गये। बदमाशों ने मुह बांध रखा था। भुक्तभोगी ने गांव में जाकर ग्रामीणों को आपबीती बताई। सूचना पर सीओ राजेश राय और बलुआ थाना विनय प्रकाश सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचकर कर्मी से पूछताछ की। वही पंचायत भवन में लगे सीसी फुटेज को भी चेक किया । लूट की सूचना पर पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल भी पहुंच गए। उन्होंने घटना के बाबत जानकारी ली।

Back to top button
error: Content is protected !!