
चंदौली। जनपद में ठंड के मौसम में कोहरे के दौरान यातायात व्यवस्था को अधिक सुरक्षित, सुगम और आधुनिक बनाने के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से विशेष पहल शुरू की गई है। सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने और वाहन चालकों को जागरूक करने के उद्देश्य से जनपद के विभिन्न ब्लैक स्पॉट्स, मुख्य चौराहों और संवेदनशील मार्गों पर कुल 15 स्थानों पर नए यातायात साइनेज बोर्ड स्थापित किए गए हैं। पुलिस ने उन स्थानों को चिन्हित किया है जहा पूर्व में अधिक दुर्घटनाएं हुई हैं। इन ‘ब्लैक स्पॉट्स’ पर चेतावनी बोर्ड जैसे ‘अधिक गति से वाहन न चलायें’, ‘आगे दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्र है।’ और ‘प्रेशर हार्न वर्जित है, प्रयोग न करें।’ के बोर्ड लगाए गए हैं। सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उच्च गुणवत्ता वाले रेट्रो-रिफ्लेक्टिव शीट्स का उपयोग किया गया है, ताकि रात के अंधेरे में भी वाहन चालकों को ये बोर्ड स्पष्ट रूप से दिखाई दे सकें।
पुलिस का सन्देश–
सड़क सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। इन साइनेज बोर्ड्स की स्थापना से वाहन चालकों को सड़क की स्थिति की जानकारी मिलेगी। बताया कि कोहरे के दौरान अनिवार्य रूप से फॉग लाइट्स और लो-बीम हेडलाइट्स का प्रयोग करें। सड़क पर वाहन की गति कम रखें और आगे चल रहे वाहन से सुरक्षित दूरी बनाए रखें। आपातकालीन स्थिति में इंडिकेटर (Hazard lights) का प्रयोग करें और सड़क किनारे वाहन पार्क करने से बचें।

