ख़बरेंराज्य/जिलावाराणसी

चुनाव से पहले चली तबादला एक्सप्रेस, वाराणसी, चंदौली और मिर्जापुर के एक दर्जन बीडीओ का हुआ ट्रांसफर

वाराणसी। विधान सभा चुनाव से पहले शासन ने बड़े पैमाने पर खंड विकास अधिकारियों का तबादला किया है। वाराणसी, चंदौली, और मिर्जापुर सहित पूर्वांचल के तकरीबन सभी जनपदों में लंबे समय से तैनात बीडीओ को नई तैनाती दी गई है। अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह की ओर से जारी तबादला सूची में 149 खंड विकास अधिकारियों का जिला बदल दिया गया है।

इनका हुआ स्थानांतरण
वाराणसी जिले में तैनात सुरेंद्र प्रताप सिंह, कौशल कुमार, दिवाकर सिंह और आराधना त्रिपाठी को गैर जनपद भेजा गया है जबकि चंदौली के दो खंड विकास अधिकारी रक्षिता सिंह और गुलाब चंद्र का तबादला दूसरे जनपदों में किया गया है। वहीं मिर्जापुर नंद लाल कुमार, स्वेतांक सिंह, उषा पाल और हेमंत कुमार सिंह का भी स्थानांतरण किया गया है।

Back to top button
error: Content is protected !!