चंदौलीराज्य/जिला

Chandauli News: लापरवाही पर धानापुर थाने के उपनिरीक्षक और मुख्य आरक्षी को एसपी ने किया निलंबित

 

चंदौली। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने लापरवाही और अनुशासनहीनता बरतने पर कड़ा एक्शन लिया है। सोमवार को धानापुर थाने के दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर उनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए गए।

  • उपनिरीक्षक अंगद सिंह – थाने की मीटिंग में समय से न पहुंचने पर प्राथमिक जांच में दोषी पाए गए। एसपी ने उन्हें पदेन दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही मानते हुए निलंबित किया।
  • मुख्य आरक्षी विवेक यादव – बीती रात एसपी द्वारा थाने के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान अभिलेख अपूर्ण और रखरखाव असंतोषजनक पाए गए। इस आधार पर उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर विभागीय जांच शुरू की गई। एसपी ने साफ किया है कि पुलिसकर्मी यदि अपने दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही या अनुशासनहीनता करेंगे, तो उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Back to top button