fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : रविवार को छुट्टी के दिन भी खुलेंगे स्कूल, बेसिक शिक्षा निदेशक का निर्देश, जानिये क्या है वजह

चंदौली। स्वतंत्रता दिवस के अवसर मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत नियमित कार्यक्रम हो रहे हैं। ऐसे में बेसिक शिक्षा निदेशक विजय किरण आनंद ने रविवार 13 अगस्त को छुट्टी के दिन भी स्कूल खुला रखने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान बच्चों की उपस्थिति रहेगी। वहीं मध्याह्न भोजन भी बनेगा।

 

दरअसल, आजादी के अमृत महोत्सव के तहत विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। मेरी माटी मेरा देश अभियान के ग्राम पंचायत स्तर पर भी कार्यक्रम हो रहे हैं। इन कार्यक्रमों को प्राथमिक व माध्यमिक स्कूलों में आयोजित कराया जाना है। ऐसे में निदेशक ने सभी बीएसए को पत्र जारी कर रविवार को भी स्कूलों को खोलने का निर्देश दिया है।

Back to top button