ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

ऑपरेशन मातृ शक्ति के तहत ‘मेरी सहेली’ टीम ने कराया सुरक्षित प्रसव, RPF की तत्परता से बची जच्चा-बच्चा की जान

चंदौली। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) की डीडीयू पोस्ट पर तैनात ‘मेरी सहेली’ टीम ने ऑपरेशन मातृ शक्ति के तहत महिला यात्री का सुरक्षित प्रसव कराकर मानवता और कर्तव्यनिष्ठा का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया।

रात्रि के समय एक यात्री दौड़ते हुए आरपीएफ पोस्ट डीडीयू पहुंचा और मदद की गुहार लगाई। उसने बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ ट्रेन संख्या 14224 डाउन से वाराणसी से राजगीर की यात्रा कर रहा है और डीडीयू स्टेशन पहुंचते ही उसकी पत्नी को अचानक तेज प्रसव पीड़ा होने लगी है।

सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक आरपीएफ डीडीयू प्रदीप कुमार रावत ने तत्काल ‘मेरी सहेली’ टीम की उप निरीक्षक सरिता गुर्जर को सहयोग के लिए नियुक्त किया। उप निरीक्षक सरिता गुर्जर, सहायक उप निरीक्षक शाहिद खान तथा महिला आरक्षी संगीता देवी अपनी टीम के साथ तुरंत सक्रिय हो गईं।

टीम द्वारा महिला यात्री को व्हीलचेयर के माध्यम से प्लेटफार्म से अस्पताल ले जाने की व्यवस्था की जा रही थी, इसी दौरान रास्ते में ही महिला की स्थिति अत्यंत गंभीर हो गई। ऐसी विषम परिस्थिति में उप निरीक्षक सरिता गुर्जर ने महिला आरक्षी संगीता देवी की सहायता से मौके पर ही महिला यात्री का सकुशल प्रसव कराया।

इसके बाद जच्चा-बच्चा को बेहतर उपचार के लिए राजकीय महिला अस्पताल मुगलसराय पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को स्वस्थ और सुरक्षित बताया। महिला यात्री की पहचान बबीता कुमारी (उम्र लगभग 30 वर्ष), पत्नी शिव कुमार चौहान, निवासी ग्राम-पोस्ट जंधौल रूपन बिगहा, लौद, जिला नवादा (बिहार) के रूप में हुई है, जो वाराणसी से राजगीर जा रही थीं।

 

Back to top button
error: Content is protected !!