ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत अमृत कलश यात्रा व विचार गोष्ठी आयोजित, शिक्षकों व छात्रों ने ली पंच प्रण प्रतिज्ञा

चंदौली। सकलडीहा महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत अमृत कलश यात्रा और विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। प्राचार्य प्रो.प्रदीप कुमार पांडेय के नेतृत्व में सभी छात्रों ने एक कलश में मिट्टी दूसरे में चावल डालकर पंच प्रण प्रतिज्ञा ली। इस दौरान प्राचार्य ने देश की आजादी के लिए वीर सपूतों के गौरवशाली इतिहास से छात्रों को परिचित कराया।

उन्होंने कहा कि सभी को देश का जिम्मेदार नागरिक बनना है। देश के लिए अनेक शहीदों ने कुर्बानी दी। इसलिए इसे संजोकर रखना है। इसके बाद राष्ट्रीय स्वयंसेवक के छात्रों ने महाविद्यालय से लेकर कचहरी तक कलश यात्रा निकाली। एसडीएम मनोज पाठक ने कलश यात्रा में शामिल होकर “मेरी माटी मेरा देश” अभियान के स्वयं सेवकों को संबोधित और प्रोत्साहित किया। इसके बाद महाविद्यालय में एक विचार गोष्ठी आयोजित की गई। मुख्य वक्ता डॉ. दयाशंकर यादव ने कहा कि आजादी के संघर्ष को जन जन तक पहुंचाना ही इस कार्यक्रम का उद्देश्य है। ताकि आजादी के महत्व का आप लोग भी समझें। इसी क्रम में यज्ञनाथ पांडेय ने कहा कि मेरी माटी मेरा देश का अभियान देश के युवाओं को जागरूक करने के लिए है। वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी और कार्यक्रम संयोजक डॉ. जितेंद्र यादव ने कहा कि विभिन्न धर्म, जाति, संप्रदाय के बाद भी भारत अखंड बना हुआ है। यह असली भारतीयता है। इसके लिए दुनिया में भारत को जाना जाता है। इस अवसर पर प्रो.शमीम राईन, प्रो. विजेंद सिंह, डॉ.अनिल तिवारी, श्यामलाल यादव, धर्मेंद्र यादव,शुभम सिंह छात्रों में विनोद विश्वकर्मा,आकाश गौतम, नियामत अली उपस्थित रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!