
चंदौली। मुगलसराय स्थित स्टार इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट में शनिवार को मेधावी छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। भारत सरकार द्वारा संचालित ओ लेवल कोर्स में इस वर्ष उत्तीर्ण 40 छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र, मेडल व उपहार देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी रत्नेश सिंह और संस्था के निदेशक दीपक कुमार ओझा ने सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर किया। ओ लेवल कोर्स में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्रा सना इमाम को प्रथम, कार्तिक जायसवाल को द्वितीय तथा विनय कुमार एवं अमृता कुमारी को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया।
सभी 40 उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को ट्रिपल सी प्रमाण पत्र एवं एक वर्षीय डिप्लोमा सर्टिफिकेट भी वितरित किए गए। मुख्य अतिथि ने ओ लेवल पाठ्यक्रम से जुड़ी उपलब्धियों व रोजगार के अवसरों की जानकारी दी।
संस्था के निदेशक दीपक कुमार ओझा ने लक्ष्य निर्धारण को सफलता की कुंजी बताया। अंत में अध्यापक मानस घोष व विश्वजीत गुप्ता ने धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम का संचालन अभय तिवारी ने किया। इस अवसर पर संस्था के समस्त अध्यापक एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

