fbpx
ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

Chandauli News: मुगलसराय के दुलहीपुर में ईरान के राष्ट्रपति की तस्वीर लगी होर्डिंग बनी चर्चा का विषय, प्रशासन ने लिया संज्ञान

चंदौली। मुगलसराय क्षेत्र के दुलहीपुर में सड़क पर लगी एक होर्डिंग लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है। इस होर्डिंग में ईरान के राष्ट्रपति का फोटो लगा है, और इसके माध्यम से मोहर्रम की बधाई दी गई है।

इस होर्डिंग को देखकर राहगीर और स्थानीय लोग हैरान हैं कि आखिर मुगलसराय जैसे क्षेत्र में ईरान के राष्ट्रपति की तस्वीर और उनके नाम से मोहर्रम की शुभकामना क्यों और किस उद्देश्य से दी गई है।

लोगों का कहना है कि यह ईरान से धार्मिक जुड़ाव का प्रतीक हो सकता है। पहली बार है जब किसी अंतरराष्ट्रीय नेता की तस्वीर के साथ इस तरह की बधाई होर्डिंग मुगलसराय क्षेत्र में देखने को मिली है।

एसपी आदित्य लांघे ने कहा कि मामले को संज्ञान में लिया है और होर्डिंग लगाने वाले की पहचान की जा रही है। फिलहाल यह होर्डिंग लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है और सोशल मीडिया पर भी इसकी तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं।

Back to top button