fbpx
क्राइमख़बरेंराज्य/जिला

Chandauli News: भारी बारिश में कच्चा मकान ढहा, पिता-पुत्र की मलबे में दबकर मौत

चंदौली।  बबुरी थाना क्षेत्र के बुधवार गांव में शुक्रवार की देर रात लगातार हो रही भारी बारिश के कारण एक जर्जर कच्चा मकान अचानक भरभराकर गिर पड़ा, जिसमें सो रहे पिता-पुत्र मलबे में दबकर मौके पर ही दम तोड़ बैठे।

मृतकों की शिनाख्त 65 वर्षीय शिव मूरत और उनके 35 वर्षीय पुत्र जय हिंद के रूप में हुई है। हादसा रात में उस समय हुआ, जब दोनों अपने कच्चे घर में सो रहे थे। अचानक मकान ढहने की तेज आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक दोनों की सांसें थम चुकी थीं।

सूचना पाकर बबुरी थाना पुलिस टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से मलबा हटाकर शवों को बाहर निकाला। इसके बाद दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।

ग्रामीणों के अनुसार, मकान काफी पुराना और जर्जर स्थिति में था। लगातार हो रही बारिश से दीवारें कमजोर हो गई थीं, जिससे यह हादसा हुआ। घटना के बाद गांव में मातम का माहौल है और परिजन सदमे में हैं।

बीजेपी के पूर्व जिला अध्यक्ष राणा प्रताप सिंह भी मौके पर पहुंचे और अधिकारियों से पीड़ित परिवार को हर संभव आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने की मांग की। ग्रामीणों ने भी प्रशासन से तत्काल मदद की अपील की है।

Back to top button