
चंदौली। उत्तर पूर्वी बंगाल की खाड़ी पर बने सघन अवदाब के कारण प्रदेश के चंदौली में मानसून की सक्रियता फिर बढ़ गई है। इसके चलते अगले तीन-चार दिनों तक अच्छी बारिश के आसार हैं। इससे धान की रोपाई में जुटे किसानों को राहत मिलेगी। वहीं उमसभरी गर्मी से भी लोगों को निजात मिल जाएगी। कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है।
राज्य कृषि मौसम केंद्र के प्रभारी अतुल कुमार सिंह ने बताया कि उत्तर पूर्वी बंगाल की खाड़ी पर बने सघन अवदाब के बांग्लादेश तट पार करके उत्तर पश्चिमी दिशा में आगे बढ़ने से आगामी 2-3 दिनों के दौरान चंदौली समेत प्रदेश के दक्षिणी अंचलों (विन्ध्य एवं बुन्देलखण्ड) में मानसून की सक्रियता बढ जाएगी। इससे कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा की आशंका है। इस दौरान प्रदेश के अधिकांश (50-75%) हिस्सों में हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। इसके बाद मानसून द्रोणी के पूर्णतया हिमालय की तलहटी की ओर खिसकने से 5 अगस्त से तराई के जनपदों में वर्षा की तीव्रता एवं क्षेत्रीय वितरण में वृद्धि होने की संभावना है।