क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

Chandauli News: चंदौली के थानों में हिस्ट्रीशीटरों का जमावड़ा, पुलिस ने बुलाकर कसी नकेल

चंदौली। हिस्ट्रीशीटर पुलिस के निशाने पर हैं।  जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में शनिवार को हिस्ट्रीशीटर अपराधियों के विरुद्ध व्यापक चेकिंग और सत्यापन अभियान चलाया गया। प्रत्येक थाने से संबंधित हिस्ट्रीशिटरों  को थाने पर बुलाया गया, जहां उनकी विस्तृत पूछताछ और दस्तावेजों की जांच की गई। अभियान में कुल 179 हिस्ट्रीशीटरों का सत्यापन किया गया।

सत्यापन के दौरान पुलिस टीमों ने हर हिस्ट्रीशीटर की व्यक्तिगत जानकारी, स्थायी/वर्तमान निवास, उनकी गतिविधियां, मोबाइल नंबर, आधार नंबर, पुराने आपराधिक मुकदमे, सक्रियता की स्थिति और सामाजिक व्यवहार से जुड़े सभी पहलुओं की गहन पड़ताल की। साथ ही, थानाध्यक्षों और बीट अधिकारियों ने इन्हें चेतावनी देते हुए कहा कि भविष्य में किसी भी गैरकानूनी गतिविधि में शामिल पाए जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। चंदौली (08), सैयदराजा (12), कंदवा (06), मुगलसराय (13), अलीनगर (31), बबुरी (16), चकिया (07), शहाबगंज (17), इलिया (05), सकलडीहा (07), धीना (13), बलुआ (11), धानापुर (05), नौगढ़ (18) और चकरघट्टा (10) हिस्ट्रीशीटर बुलाए गए थे।

Back to top button
error: Content is protected !!