ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : लतीफशाह में दो दिनों में तीसरी मौत, पिकनिक मनाने आए युवक की डूबने से मौत

चंदौली। लतीफशाह में दो दिनों में तीसरी मौत हो चुकी है। शुक्रवार की शाम लतीफशाह के समीप राइट कर्मनाशा नहर में नहाते वक्त डूबकर युवक की मौत हो गई। दुलहीपुर सतपोखरी से आधा दर्जन लोग पिकनिक मनाने के लिए आए थे। घटना के बाद युवक के साथ आए उसके साथी फरार हो गए।

 

दुलहीपुर सतपोखरी निवासी शाहीद जमाल उर्फ बबलू (25 वर्ष) अपने आधा दर्जन साथियों के साथ पिकनिक मनाने लतीफशाह आया था। वह साथियों के साथ लतीफशाह से निकली राइट कर्मनाशा नहर में नहाने लगा। इसी दौरान गहरे पानी में डूब गया। यह देख उसके साथ आए युवक फरार हो गए। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को निकलवाकर कब्जे में ले लिया। मृतक की शिनाख्त के साथ ही पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी रही। लतीफशाह में दो दिनों के अंदर यह तीसरी घटना है। गुरुवार को लतीफशाह में डूबे चकिया निवासी युवक की कर्मनाशा नहर में लाश मिली थी। वहीं शुक्रवार की सुबह राइट कर्मनाशा नहर में शव बरामद किया गया। शाम को लतीफशाह के पास राइट कर्मनाशा नहर से शव बरामद किया गया। इसके बावजूद प्रशासन मौन साधे हुए है।

Back to top button
error: Content is protected !!