
Chandauli News: दीपावली और छठ पर्व के मद्देनज़र ट्रेनों में जबरदस्त भीड़ देखने को मिल रही है। हालत यह है कि जनरल बोगियों में पैर रखने तक की जगह नहीं बची। भीड़ के कारण कई यात्री जनरल टिकट लेकर एसी और स्लीपर कोचों में घुस जा रहे हैं, जिससे वैध यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
रविवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर उस समय हड़कंप मच गया जब डीआरएम उदय सिंह मीणा स्वयं निरीक्षण के लिए स्टेशन पहुंचे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने देखा कि एसी कोचों में जनरल टिकट वाले यात्री बैठे हैं और नियमित यात्रियों को असुविधा हो रही है।
डीआरएम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए ट्रेन को रुकवाया और एसी कोच खाली करवाए। स्थिति सामान्य होने के बाद ही ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया। अधिकारियों को भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने के निर्देश दिए गए हैं।

