क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

Chandauli News: धानापुर थाना के पास एक ही रात दो दुकानों में भीषण चोरी, क्षेत्र में चोरों का आतंक बरकरार

Chandauli News: धानापुर थाना क्षेत्र में चोरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार रात चोरों ने थाना चौराहे से कुछ ही दूरी पर दो दुकानों को निशाना बनाकर लाखों रुपये का सामान व नकदी उड़ा दी। घटना ने पुलिस की सक्रियता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं, क्योंकि जिस स्थान पर चोरी हुई, वहां रात में पुलिस गश्त रहती है।

चोरों ने छत का पटिया उखाड़कर दीपू पटेल की मोबाइल दुकान से मोबाइल एक्सेसरीज और लगभग 30 हजार रुपये नकद चुरा लिए। वहीं, पास स्थित रमेश मिष्ठान भंडार से 40 हजार रुपये नकद, गाड़ी के कागजात, एलआईसी दस्तावेज और अन्य कीमती सामान गायब कर दिया।

लगातार हो रही चोरियों से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। बीते सितंबर में भी नौली गांव और अहिकौरा गांव में बड़ी चोरियां हुई थीं, लेकिन अब तक पुलिस किसी भी आरोपी को पकड़ने में नाकाम रही है।

थाना प्रभारी त्रिवेणी लाल सेन ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। उधर, ग्रामीणों ने जल्द से जल्द चोरों की गिरफ्तारी और क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है। इस घटना ने एक बार फिर पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Back to top button