क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

Chandauli News: छह माह पहले हुई थी शादी, नवविवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

चंदौली। बलुआ थाना क्षेत्र के हरधन जुड़ा गांव में गुरुवार को एक नवविवाहिता ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।  तारा देवी (22 वर्ष) निवासी कोड़रिया की शादी छह माह पूर्व मई महीने में गांव के बसंत कुमार से हुई थी। घटना की वजह पारिवारिक कलह बताई जा रही है।

तीन दिन पहले पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ था, जिसकी सूचना पर 112 पुलिस मौके पर पहुंची थी। उस समय मृतका के पिता भी मौजूद थे। समझाने-बुझाने के बाद मामला शांत हो गया था और पिता अपनी बेटी को समझाकर अपने गांव कोड़रिया लौट गए थे। गुरुवार दोपहर करीब 2 से 3 बजे के बीच परिजनों ने तारा देवी को कमरे में फांसी पर लटकते हुए देखा और प्रशासन को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। मायके वालों का इंतजार किया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और आत्महत्या के कारणों की पड़ताल कर रही है।

Back to top button