वाराणसी

Varanasi News : मदरसा के नाम पर मकान पर कर लिया कब्जा, कोर्ट के आदेश पर कैंट थाने में रिपोर्ट दर्ज

वाराणसी। फर्जी दस्तावेज के आधार पर अजीमिया अरेबिका स्कूल के नाम से ट्रस्ट का न्यास पत्र पंजीकृत कराने व मकान पर कब्जा करने के आरोप में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अश्वनी कुमार की अदालत के आदेश पर कैंट थाने में 13 आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।

चेतगंज के सेनपुरा निवासी दिनेश कुमार का आरोप है कि नदेसर स्थित उनके मकान के ऊपरी तल पर कुछ लोग गैर मान्यता प्राप्त मदरसा के नाम पर कब्जा जमाए हुए थे। बाद में आरोपित हिफाजत आलम, समलान अब्दुल्ल खालिद, इम्तियाज खान, नूर महोम्मद व मोहम्मद इब्राहिम खान ने मदरसा का नाम अजीमिया अरेबिक स्कूल कर दिया।

साथ ही उन्होंने स्कूल के नाम पर उपनिबंधक सदर द्वितीय के समक्ष फर्जी ट्रस्ट का न्यास पत्र पंजीकृत करा लिया। आरोप है कि भुक्तभोगी को धमकी देते हुए कहा कि अपना मकान भूल जाओ खाली करवाना चाहते हो तो 25 लाख रुपये हम लोगों को दे दो। भुक्तभोगी ने उच्चाधिकारियों को शिकायत प्रार्थना पत्र दिया, पर सुनवाई नहीं हुई। इस पर न्यायालय की शरण में गया। न्यायालय के आदेश पर धोखाधड़ी, जालसाजी समेत विभिन्न आरोपों में रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है।

Back to top button
error: Content is protected !!