
चंदौली। जिला सेवायोजन कार्यालय और हरिओम सेवा आईटीआई कॉलेज, जगदीशसराय के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 5 अक्टूबर को एक वृहद जॉब मेले का आयोजन किया जाएगा। यह मेला सुबह 10 बजे से शुरू होगा।
जिला रोजगार सहायता अधिकारी गिरिजेश गुप्ता ने बताया कि इस मेले में भाग लेने के लिए बेरोजगार युवकों को पहले सेवायोजन विभाग के पोर्टल (rojgar sangam.up.gov.in) पर जॉब सीकर कॉलम में पंजीकरण कराना आवश्यक है। इस मेले में भारतीय जीवन बीमा निगम, ग्रीन मैक्स सिस्टम, श्री बालाजी कंस्ट्रक्शन, जी4एस सिक्योरिटी, विजन इंडिया, आनंद ग्रुप, टाटा मोटर्स, हेल्थकेयर, क्वेसकार्प, पुखराज और एनएसडीसी वाराणसी की कंपनियां साक्षात्कार के माध्यम से उम्मीदवारों का चयन करेंगी। चयनित अभ्यर्थियों को 15,000 से 20,000 रुपये मासिक वेतन और अन्य सुविधाएं दी जाएंगी।
हरिओम सेवा आईटीआई कॉलेज के प्रबंधक संतोष कुमार तिवारी ने अधिक से अधिक बेरोजगार युवाओं को इस रोजगार मेले में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया है। मेले में हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, स्नातक, आईटीआई और डिप्लोमा धारक अभ्यर्थी अपने शैक्षिक प्रमाण पत्र, अंकपत्र, बायोडाटा और चार पासपोर्ट साइज फोटो के साथ समय पर आयोजन स्थल पर पहुंचे।