चंदौलीराजनीतिराज्य/जिला

केंद्रीय मंत्री डा. महेंद्र नाथ पांडेय ने पीड़ित की मदद करने को तोड़ दिया प्रोटोकाल, वाह…वाह कर उठे लोग

चंदौली। केंद्रीय कैबिनेट मंत्री और सांसद चंदौली डा. महेंद्र नाथ पांडेय ने गुरुवार को अच्छे जनप्रतिनिधि की मिसाल पेश की। प्रोटोकाल तोड़ते हुए एक पीड़ित परिवार की मदद की और आगे भी हर संभव मदद का आश्वासन दिया। दरअसल सांसद डा. महेंद्र नाथ पांडेय अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सकलडीहा आ रहे थे। वाहनों का काफिला चहनियां से आगे बढ़ रहा था तो पपौरा गांव के पास सड़क किनारे ग्रामीणों की भारी भीड़ नजर आई। केंद्रीय मंत्री ने तत्काल अपना वाहन रोकवा दिया और खुद ग्रामीणों के बीच पहुंचक उनके इस तरह इकट्ठा होने का कारण पूछा। पता चला कि शिवपुर निवासी 19 वर्षीय युवती नीतू की करेंट लगने से मौत हो गई है और परिवार परेशान हैं। इस घटना की जानकारी होने पर मंत्री जी ने तुरंत जिलाधिकारी से बात कर रात में ही पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूर्ण कराने का निर्देश दिया। संबंधित थानाध्यक्ष को भी निर्देशित किया कि इसमें जो भी प्रक्रिया है उसे तत्काल पूर्ण करें। आगे भी किसी भी प्रकार की जरूरत पड़ने पर मदद का आश्वासन दिया। ग्रामीणों ने केंद्रीय मंत्री को धन्यवाद दिया और उनके इस कार्य की सराहना की। इस दौरान सकलडीहा विधानसभा प्रभारी सूर्यमुनी तिवारी सहित अन्य भाजपा नेता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!