
चंदौली। घर में बंधक बनाकर लाखों रुपये चोरी की सूचना ने पुलिस की नींद हराम कर दी। इससे महकमे में खलबली मची रही। हालांकि जांच में मामला फर्जी निकला। युवक ने जुए में हारे हुए रुपयों की भरपाई के लिए फर्जी सूचना दी। पुलिस उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई कर रही है।
सीओ रघुराज ने बताया कि २४ मई को सोनहुल गांव निवासी रोहित विश्वकर्मा ने पुलिस को सूचना दी कि उसके घर में दो लोग घुस गए और उसे बंधक बनाने के बाद आलमारी तोड़कर उसमें रखे दो लाख 10 हजार रुपये व सीसीटीवी कैमरे की हार्ड डिस्क चोरी कर लिया। बंधक बनाकर घर में चोरी की सूचना ने पुलिस की नींद हराम कर दी। इससे महकमे में खलबली मच गई। पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर घटना के अनावरण के लिए टीम गठित कर दी। मामला संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस ने गहनतापूर्वक जांच की तो यह तथ्य प्रकाश में आया कि रोहित विश्वकर्मा को जुआ खेलने की लत थी। वह जुए में काफी पैसा हार चुका था। फाइनेंस कंपनी की ओर से लोन लेने के लिए उसके नंबर पर फोन आया। उसने हारे हुए रुपयों की भरपाई के लिए घर की आलमारी को तोड़कर ७० हजार रुपये निकाल लिए और पेटीएम के जरिए एक संदिग्ध नंबर पर पैसे भेज दिए। बाद में उसे इसका एहसास हुआ कि परिजन पैसे के बारे में पूछेंगे तो क्या जवाब देगा, इस पर उसने बंधक बनाकर घर में चोरी की फर्जी कहानी गढ़ दी और पुलिस को सूचना दी। उसके खिलाफ पुलिस को गुमराह करने के आरोप में विधिक कार्रवाई की जा रही है।