
चंदौली। कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर के निर्देश पर सेवड़ी हुदहुदीपुर गांव में राजकीय बालिका विद्यालय के लिए आबंटित जमीन की मंगलवार को राजस्व विभाग द्वारा मापी की गई। यह मापी उपजिलाधिकारी के निर्देशन में ग्राम प्रधान आशुतोष कुमार सिंह और ग्रामीणों की उपस्थिति में की गई। अधिकारियों ने जल्द ही जमीन पर बाउंड्री निर्माण कार्य शुरू होने की बात कही है।
ग्राम प्रधान आशुतोष सिंह की पहल और प्रयासों से वर्षों से विवादित इस जमीन को विद्यालय के नाम पर एलॉट कराया गया। उन्होंने बताया कि इस भूमि पर लंबे समय से अवैध कब्जे की कोशिशें हो रही थीं। ऐसे में उन्होंने इसे राजकीय बालिका विद्यालय के लिए सुरक्षित करने का प्रस्ताव दिया था। पहले भी कैबिनेट मंत्री को पत्रक सौंपा गया था, जिस पर उन्होंने कार्यवाही का आश्वासन दिया था। दोबारा प्रस्ताव दिए जाने पर मंत्री ने तत्काल अधिकारियों को निर्देशित कर प्रक्रिया शुरू करवाई।
राजस्व विभाग के लेखपाल अनिल गुप्ता, धर्मेंद्र कुमार मौर्य और रवि श्रीवास्तव ने मंगलवार को मौके पर मापी की कार्रवाई की। प्रधान ने बताया कि विवादित जमीन को कब्जामुक्त कराकर पहले ही बाउंड्री करा दी गई है, और अब विद्यालय की जमीन पर भी कार्य जल्द शुरू होगा। मौके पर कमलेश यादव, प्रताप नारायण मिश्र, गोविंद मिश्रा, श्रीनिवास मिश्र, पतरु शर्मा, मुनिलाल राय, संजय राय सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।