ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : डीएम ने शिक्षा विभाग के योजनाओं की जानी प्रगति, ऑपरेशन कायाकल्प की धीमी प्रगति पर जताई नाराजगी, चहनियां बीईओ को हटाने का निर्देश

चंदौली। जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग की अध्यक्षता में जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति की बैठक शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। इसमें ऑपरेशन कायाकल्प समेत अन्य योजनाओं के प्रगति की समीक्षा की गई। खराब प्रगति पर उन्होंने गहरी नाराजगी जताई। साथ ही चहनियां बीईओ को हटाने का निर्देश दिया।

 

जिलाधिकारी ने स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर बनाने के लिए अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन विद्यालयों में बाउंड्री वॉल, विद्युत संयोजन, दिव्यांग शौचालय, फर्नीचर या रनिंग वाटर की व्यवस्था अधूरी है, वहां संबंधित अधिकारी एबीएसए और बीडीओ से समन्वय कर जल्द कार्य पूरा कराएं।

 

नगर क्षेत्र सहित कुछ विकास खंडों में कायाकल्प कार्यों की धीमी गति पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने वास्तविक समस्याओं की पहचान कर ब्लॉक और तहसील स्तरीय समन्वय से समाधान सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने कहा कि जिला, तहसील और ब्लॉक स्तरीय अधिकारी समय-समय पर विद्यालयों का निरीक्षण करें और छात्रों को आकर्षित करने हेतु स्कूलों का वातावरण अनुकूल बनाएं। छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने को लेकर उन्होंने रैलियों, जागरूकता अभियानों और अभिभावकों से संवाद की बात कही। शिक्षकों की नियमित उपस्थिति को सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए।

 

बैठक के दौरान चहनिया विकास खंड में सबसे खराब प्रदर्शन सामने आने पर मुख्य विकास अधिकारी आर. जगत साईं ने खंड शिक्षा अधिकारी चहनिया को हटाने और नए लगनशील अधिकारी की नियुक्ति के निर्देश दिए। वहीं, मध्यान्ह भोजन की समीक्षा के दौरान अनुपस्थित जिला समन्वयक नीरज कुमार सिंह पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताई और अगले सप्ताह पुनः समीक्षा बैठक बुलाने के निर्देश दिए।

 

बैठक से पूर्व जिलाधिकारी ने चकिया के प्राथमिक विद्यालयों में वृक्षारोपण, सांस्कृतिक कार्यक्रम और लघु नाट्य में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर सीएमओ डॉ. वाई के राय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सचिन कुमार समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Back to top button