
चंदौली। सकलडीहा पुलिस ने चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाते हुए मंगलवार को नागेपुर नहर किनारे से दो बाल अपराधियों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से थाना क्षेत्र में चोरी की गई 6 वाहन बैटरियां बरामद हुईं। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे अलग-अलग स्थानों से गाड़ियों की बैटरियां चुरा कर इकट्ठा करते थे और फिर उन्हें चहनियां, रामगढ़ क्षेत्र में कबाड़ी वालों को बेच देते थे। थाना स्थानीय पर इस मामले में मुकदमा संख्या 243/205 धारा 317(2) BNS के तहत रजिस्ट्रेशन करा विधिक कार्यवाही शुरू की गई है।

