क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

Chandauli News: हड़ौरा गांव में एक ही रात दो घरों में चोरी, नकदी व जेवरात पर साफ किया हाथ, ग्रामीणों में दहशत

रिपोर्ट: बाबू चौहान 

चंदौली। शहाबगंज थाना अंतर्गत हड़ौरा गांव में रविवार रात चोरों ने दो अलग-अलग घरों को निशाना बनाते हुए चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया। चोर सो रहे परिजनों के बीच से नकदी, कीमती जेवरात और अन्य सामान चुराकर फरार हो गए। सोमवार सुबह घटना की जानकारी होने पर परिजन सन्न रह गए।

चोरों ने सबसे पहले गांव निवासी राजवंश मिश्रा के घर में छत के रास्ते सीढ़ी के सहारे प्रवेश किया। कमरे में रखे लोहे के बॉक्स का ताला तोड़कर उसमें रखी नथिया, कान के आयरन, पैंजनी सहित अन्य जेवरात और लगभग 20 हजार रुपये नकद चुरा लिए। इसके अलावा चोर एक पूरा बॉक्स भी उठा ले गए, जिसमें कनफुल, चांदी की पायल, महंगी साड़ियां और अन्य कीमती सामान रखा था।

परिजन पूरी रात सोते रहे और उन्हें चोरी की भनक तक नहीं लगी। सुबह जब घर के एक सदस्य की आंख खुली और कमरों की हालत देखी, तब चोरी का खुलासा हुआ। इसी रात गांव के एक अन्य घर में भी चोरी की घटना हुई, हालांकि उसके विस्तृत विवरण अभी सामने नहीं आ सके हैं।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित परिवारों से पूछताछ कर आवश्यक जानकारी जुटाई। साथ ही गांव और आसपास के क्षेत्रों में संदिग्धों की तलाश भी की गई। थानाध्यक्ष अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और जल्द ही चोरों को पकड़ने का प्रयास किया जाएगा।

Back to top button
error: Content is protected !!