ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : कोटेदार के खिलाफ ग्रामीण लामबंद, राशन न देने का लगाया आरोप, जमकर की नारेबाजी

तरूण भार्गव

चंदौली। चकिया (Chakia) ब्लाक के महादेवपुर व रघुनाथपुर के कोटेदार के खिलाफ ग्रामीण लामबंद हो गए हैं। ग्रामीणों ने कोटेदार पर राशन वितरण में लापरवाही का आरोप लगाते हुए विरोध-प्रदर्शन किया। इस दौरान जमकर नारेबाजी की। अधिकारियों से मामले को संज्ञान लेते हुए उचित कार्रवाई की मांग की।

 

 

ग्रामीण बोले, गांव का कोटेदार रामाश्रय पुत्र शोभन अंगूठा लगवाने के बावजूद ऱाशन वितरण में टालमटोल किया जाता है। ग्रामीणों को राशन न देकर बल्कि इसकी कालाबाजारी की जाती है। इसके चलते कार्डधारकों को अपने हिस्से का राशन नहीं मिल पा रहा है। ग्रामीणों ने उच्चाधिकारियों से कोटेदार के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के साथ-साथ राशन कार्ड धारकों को राशन दिलवाने की मांग की। कहा कि कोटेदार का शुरू से ही ऐसा रवैया है। इसको लेकर कई बार ग्राम प्रधान व आपूर्ति विभाग के अधिकारियों से शिकायत की जा चुकी है, लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस अवसर पर चंद्रावती, हीरामणी, भजन पाल, गुड्डी देवी, विनय, अंकित, मुलायम, नंदू, चंदन, रामआशीष, मत्ती, केशव राम, भवन, अरविंद, विजय, मोहन राम, सूरत, सुनीता, बाढू, हीरा, आलोक, सुदामा, संतोष, अभिषेक आदि आदि रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!