fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : सावन के अंतिम सोमवार को जागेश्वरनाथ धाम में उमड़ा भक्तों का सैलाब, जलाभिषेक कर भोलेनाथ से मांगा सुख-समृद्धि का आशीर्वाद

चंदौली। सावन के अंतिम सोमवार को चकिया क्षेत्र के हेतिमपुर स्थित बाबा जागेश्वरनाथ धाम में श्रद्धालुओं का रेला उमड़ पड़ा। लोगों ने जलाभिषेक व पूजन-अर्चन कर भोलेनाथ से सुख-समृद्धि का आशीर्वाद मांगा। इस दौरान हर-हर महादेव के उद्घोष से माहौल भक्तिमय बना रहा।

बाबा जागेश्वर धाम में सावन मास के अंतिम सोमवार को भोर से ही श्रद्धालुओं और कांवरियों की लाइन लगनी शुरू हो गई। बाबा का जलाभिषेक करने का क्रम शुरू हुआ दो देर शाम तक चला। दूरदराज से आए शिव भक्तों ने भोलेनाथ का दर्शन पूजन किया। बाबा से जीवन में सुख-समृद्धि और मंगल का आशीर्वाद मांगा। कांवरिया बनारस से जल लेकर पैदल बाबा जागेश्वर नाथ हेतिमपुर में आकर श्रद्धा भाव से शिवलिंग पर जल अर्पित करते हैं और उनकी मनोकामना बाबा जागेश्वर नाथ मनवांछित पूर्ण करते हैं। इस दौरान परिसर के बाहर मेला भी लगा था। लोगों ने मेला का आनंद उठाया। वहीं बच्चे चरखी-झूला का आनंद लेते रहे। इस दौरान प्रशासन मुस्तैद रहा। दर्शनार्थियों को पब्लिक एड्रेस सिस्टम के जरिये आगाह किया जाता रहा। मौके पर कोतवाल मिथिलेश तिवारी, चौकी प्रभारी धर्मेंद्र शर्मा, महिला उप निरीक्षक गुड़िया यादव,  महिला कांस्टेबल रितु, अरुण गिरी, रविंद्र कुमार, रामकृष्ण पाल, अशोक सिंह,    जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि डॉ कुंदन गोंड, ग्राम प्रधान राजेश भारती, बाबा जागेश्वर नाथ अध्यक्ष अरविंद सिंह, महंत अनूप गिरी, राजू गिरी, रामभरोस जायसवाल, भारत माली, राजेश यादव, आजाद शर्मा, दिनेश हलवाई, कमला यादव, रशीद अहमद आदि रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!