
तरुण भार्गव
चंदौली। नगर पंचायत चकिया के वार्ड नंबर 6 निवासी आलोक कुमार नामक युवक ने घर की ऊपरी मंजिल पर कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस शव को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्यवाही में जुटी हुई है।
आलोक कुमार पुत्र लक्ष्मण प्रसाद मौर्या उम्र 30 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 6 सिविल लाइन पूर्वी ने घर की ऊपरी मंजिल में कमरे में गमछे की सहायता से फांसी लगा ली। घटना की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस शव को बरामद कर अग्रिम विधिक कार्यवाही में जुट गई है । सीओ चकिया रघुराज तथा कोतवाल मिथिलेश तिवारी ने मौका मुआयना किया। युवक ने किन परिस्थितियों में आत्मघाती कदम उठाया इसका पता नहीं चल सका है।