चंदौली। अलीनगर थाना अंतर्गत परशुरामपुर गांव में रविवार की शाम संदिग्ध परिस्थितियों में 23 वर्षीय विवाहिता की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और जांच पड़ताल में जुट गई है।
सन्नी कुमार अपनी 23 वर्षीय पत्नी राधिका के साथ परशुरामपुर में किराए के मकान में रहता था। रविवार की शाम राधिका का उसके कमरे में फंदे से लटकता मिला। थाना प्रभारी विनोद मिश्रा ने बताया कि शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। मौत के कारणों का पता लगाया जा रहा है।