fbpx
चंदौलीराज्य/जिला

Chandauli news: राजदरी घूमने आए पर्यटकों की बाइक व पुलिस जीप में हुई भिड़ंत

तरुण भार्गव

चंदौली। वाराणसी से राजदरी देवदरी पिकनिक स्पॉट घूमने आए गोलगड्डा निवासी दो युवकों की बाइक व पुलिस जीप में चंद्रप्रभा चौकी के पास अचानक भिड़ंत हो गई जिससे बाइक सवार मोहम्मद अरशद 30 वर्ष व मुर्शीद 35 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना में बाइक के परखच्चे उड़ गए। आनन-फानन में स्थानीय लोगों द्वारा दोनों को चकिया स्थित संयुक्त जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां हालत गंभीर देख कर दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया है। जानकारी के अनुसार दोनों युवक राजदरी देवदरी घूमकर नौगढ़ की ओर जैसे ही मोड़ पर पहुंचे कि अचानक पुलिस जीप से जोरदार भिड़ंत हो गई बाइक सवार घायल हो गए तथा बाइक के भी परखच्चे उड़ गए।

On The Spot

खबरों के लिए केवल पूर्वांचल टाइम्स, अफवाहों के लिए कोई भी। हम पुष्ट खबरों को आप तक पहुंचाने के लिए संकल्पिक हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!