चंदौली। मुगलसराय में लोको पायलट के घर में 12 लाख से अधिक की भीषण चोरी की घटना को अंजाम देने वाले तीन शातिर चोरों को पुलिस ने रेवसा रिंग रोड अंडरपास के पास से गिरफ्तार कर लिया। तीनों की तलाशी लेने पर भारी मात्रा में आभूषण बरामद किया गया। इसमें दो बाल अपचारी हैं। अंडरपास के नीचे चोरी के माल का बंटवारा करते समय पुलिस ने तीनों को घेरकर पकड़ा। पुलिस उनसे पूछताछ के साथ ही विधिक कार्रवाई में जुटी रही। चोरी के बाद पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े होने लगे हैं। लोगों की मानें तो पुलिस को उन सुनारों पर भी कार्रवाई करनी चाहिए, जो इन चोरों से चोरी का माल खरीदते हैं।
लोको पायलट कन्हैया लाल लोको कालोनी में रहते हैं। वे रक्षाबंधन पर अपने घर जौनपुर गए थे। उसी दौरान घर के पीछे की दीवार काटकर अंदर घुसे चोरों ने लाखों के आभूषण और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। चोरों ने एसी चलाकर बाकायदा आराम से चोरी की थी। घटना के बाद से पुलिस एक्टिव हो गई और चोरों का पता लगाने में जुटी थी। पुलिस को सूचना मिली कि शातिर चोर रेवसा अंडरपास के पास चोरी के माल का बंटवारा कर रहे हैं। इस पर अलीनगर पुलिस एक्टिव हो गई और चोरों को घेरेबंदी कर वहां से धर-दबोचा। पुलिस सोनकर बस्ती दामोदरदास पोखरा निवासी शातिर चोर सोनू सोनकर के साथ ही दो बाल अपचारी को गिरफ्तार किया है। शातिर चोर सोनू ने बताया कि मुगलसराय इलाके में कई घरों मे चोरियां की थी। उसके खिलाफ मुकदमे थे। उनमें पैरवी को वकील रखने के लिए पैसे नहीं थे। ऐसे में लोको कालोनी में रेकी कर भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया। सीओ मुगलसराय आशुतोष ने गिरफ्तारी और बरामदगी के बारे में जानकारी दी। पुलिस माल बरामदगी के साथ ही पकड़े गए आरोपितों के खिलाफ विधिक कार्रवाई में जुटी रही।