fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के लिए करें आनलाइन आवेदन, गरीब बेटियों की शादी के लिए मिलेंगे 51 हजार

चंदौली। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। पात्र आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। प्रत्येक जोड़े की शादी के लिए सरकार की ओर से ५१ हजार रुपये दिए जाएंगे। इसमें ३५ हजार रुपये कन्या के खाते में जाएंगे। शेष धनराशि के उपहार व बारातियों के स्वागत पर खर्च होगी। ब्लाकों में मेगा इवेंट के तौर पर कन्याओं की शादी कराई जाएगी।

 

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत आर्थिक रूप से गरीब अभिभावक, जो अपनी पुत्री की शादी उक्त सामूहिक विवाह कार्यक्रम में सम्पन्न कराना चाहते हैं, वे मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत ऑनलाइन आवेदन वेबसाइट https://cmsvy.gov.in/applicationforms.php पर भरते हुए आवेदन पत्र का प्रिन्टआउट आवश्यक संलग्नकों (यथा कन्या के आयु सम्बन्धी प्रमाण-पत्र, गरीबी रेखा/निराश्रित/बी0पी0एल0 कार्ड अथवा रू0 02.00 लाख का वार्षिक सीमा तक का आय प्रमाण-पत्र, कन्या एवं वर की पासपोर्ट साइज फोटो, कन्या एवं वर का आधार कार्ड, विधवा होने की स्थिति में पूर्व पति के मृत्यु प्रमाण-पत्र की प्रति, परित्यक्ता होने की स्थिति में न्यायालीय आदेश की प्रति एवं कन्या के बैंक खाता की प्रति) सहित ब्लाक मुख्यालय, अधिशासी अधिकारी, नगर निकाय (शहरी क्षेत्र), अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत चंदौली, जिला समाज कल्याण अधिकारी, कार्यालय चंदौली में जमा करना सुनिश्चित करें, ताकि कन्याओं की शादी सामूहिक विवाह कार्यक्रम में सम्पन्न कराई जा सके। योजना के तहत अनुमन्य धनराशि 51 हजार, प्रत्येक शादी पर 35 हजार धनराशि कन्या के खाते में भेजी जाएगी। साथ ही 10 हजार की उपहार सामग्री दी जाएगी। वहीं 6 हजार धनराशि से सामूहिक समारोह को संपन्न कराने के लिए आयोजकों को उपलब्ध कराई जानी है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!