
चंदौली। पुलिस की निगरानी में मंगलवार को पांच साल पुराना प्यार परवान चढ़ा। पुलिस ने प्रेमी-प्रेमिका की शादी कराई। अलीनगर थाना में दोनों ने एक-दूसरे को माला पहनाकर साथ जीने-मरने की कसमें खाईं। इस दौरान परिजन भी मौजूद रहे। उन्होंने भी शादी के लिए रजामंदी कर दी। अलीनगर एसओ शेषधर पांडेय व पुलिसकर्मियों ने नवनिवाहित जोड़े को आशीर्वाद दिया। साथ ही सफल वैवाहिक जीवन के लिए शुभकामनाएं दीं।
अलीनगर थाना क्षेत्र के खैरूद्दीनपुर गांव निवासी सरोज कुमारी का भूपौली गांव निवासी रोहित यादव से प्रेम प्रपंच चल रहा था। दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन परिवारवाले इसके लिए राजी नहीं थे। प्रेमी-प्रेमिका काफी दिनों से परिजनों को मनाने की कोशिश में लगे रहे, लेकिन बात नहीं बनी तो पुलिस के पास पहुंचे। पुलिस ने इसके लिए पहल की और दोनों के परिवार वालों से बातचीत की। दोनों के परिजनों की मौजूदगी में अलीनगर थाने के मंदिर में मंगलवार को प्रेमी प्रेमिका ने आपस में एक दूसरे को माला पहनाकर शादी कर ली। इस दौरान लड़की पक्ष से पिता के साथ फूफा और लड़के की ओर से पिता के साथ उसके चाचा सुनिल यादव भी मौके पर मौजूद रहे।