fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : मानवाधिकार एसोसिएशन की गोष्ठी संपन्न, आमजन को मूल अधिकार व कर्तव्यों से कराया अवगत

तरुण भार्गव

चंदौली। आदर्श नगर पंचायत चकिया स्थित एक लान में शनिवार को भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन की गोष्ठी संपन्न हुई। राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुराग चंद्रवंशी ने इसका शुभारंभ किया। उन्होंने आमजन को उनके मूल अधिकार व कर्तव्यों से अवगत कराया। वहीं लोगों को पर्यावरण संरक्षण का संकल्प भी दिलाया गया।

 

 

विशिष्ट अतिथि सीआरपीएफ कमांडेंट श्याम सुंदर ने मानव अधिकार को आम जनमानस की रक्षा हेतु एक अचूक हथियार बताया। अन्य वक्ताओं में वृक्षबंधु डा. परशुराम सिंह ने पर्यावरण संरक्षण का संकल्प दोहराया। लोगों से अपील किया कि जलवायु परिवर्तन की स्थिति से बचने के लिए पौधे जरूर लगाएं।  प्रदेश सचिव आयुष पाठक जिला प्रभारी मिथिलेश पांडेय, शिक्षिका रीता पांडेय, भूमि विकास बैंक के डायरेक्टर राजेंद्र प्रसाद जायसवाल, चकिया रेंजर विनोद पांडेय समेत अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचार रखे। भारतीय मानवाधिकार आयोग मानवाधिकार संरक्षण अधिनियम 1993 के बाद से लगातार आम जनमानस के कल्याण व उनके अधिकारों को दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा हैं। इसके संबंध में विशाल कार्यक्रम कर आमलोगों को मानवाधिकार एसोसिएशन का सहयोग लेकर अपने अधिकारों की रक्षा के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में सृजन सेवा समिति मूसाखाड़ के बच्चों ने लयात्मक योग और देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया। उसे सुनकर श्रोता भावविभोर हो उठे। वहीं लोकगीत कलाकार श्याम नारायण यादव आदि ने लोकगीत के माध्यम से देश भक्ति व मानवाधिकार से जुड़े हुए मुद्दों को बड़े रोचक ढंग से प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक संतोष कुमार सिंह व धन्यवाद ज्ञापन डा. केसी श्रीवास्तव ने किया।

 

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!