fbpx
Uncategorized

Chandauli News : मातहतों की मुस्तैदी पऱखने रात में पहुंचे कप्तान, थानों में दिखी गंदगी व लावारिस वाहनों की भरमार, सफाई व बैरकों में कूलर लगाने के दिए निर्देश

चंदौली। पुलिस अधीक्षक डा. अनिल कुमार ने मंगलवार की रात भ्रमण कर मातहतों की मुस्तैदी परखी। इस दौरान सदर, अलीनगर व सैयदराजा थानों का निरीक्षण किया। थानों में गंदगी व लावारिस वाहनों की भरमार दिखी। वहीं प्रकाश की व्यवस्था भी समुचित नहीं थी। इस पर थानेदारों को सफाई व्यवस्था दुरूस्त कराने और प्रतिसार निरीक्षक को प्रत्येक बैरक में दो-दो कूलर लगवाने के निर्देश दिए।

एसपी ने थाना परिसर, कार्यालय, महिला हेल्प डेस्क, मालखाना, बैरक, सीसीटीएनएस कार्यालय, भोजनालय आदि का निरीक्षण किया गया। थाना परिसर में उचित साफ सफाई न‌ होने पर असंतोष व्यक्त करते हुए बेहतर साफ सफाई हेतु थाना प्रभारी को निर्देशित किया। कहा कि लावारिस वाहनों को एमवी  एक्ट में दाखिल करने व नियमानुसार टीम बनाकर जल्द से जल्द निस्तारण करें। मालखाने में एनडीपीएस आबकारी से सम्बन्धित बरामद माल का नियमानुसार निस्तारण करें। 107/116 के प्रकरण में अधिक से अधिक पाबंद कराए जाने हेतु व 122बी सीआरपीसी के तहत कार्रवाई कराने हेतु थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया। भोजनालय, शौचालय व बैरक में साफ-सफाई रखने तथा थाने के अंदर आने जाने वाले रास्तों में अधिक प्रकाश हेतु थाना प्रभारी को अविलंब लाइट लगवाने और प्रत्येक बैरक में दो कूलर लगाने हेतु प्रतिसार निरीक्षक (आरआई) को निर्देशित किया गया। वांछित/वारंटियों की शत-प्रतिशत गिरफ्तारी करने व जनसुनवाई को और बेहतर बनाने सहित अन्य आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

Back to top button