fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : माइनरों की नहीं हुई सिल्ट सफाई, किसानों ने एसडीएम को सौंपा पत्रक, बंधी डिविजन के अफसरों को चेताया

तरुण भार्गव

चंदौली। चकिया तहसील क्षेत्र में माइनरों की सफाई न होने से किसानों के खेतों में पानी नहीं पहुंच पा रहा है। किसान निजी संसाधनों से सिंचाई कर रहे हैं। समस्या से त्रस्त किसानों ने बुधवार को एसडीएम को पत्रक सौंपा। वहीं बंधी डिविजन के अधिकारियों को भी चेताया। जल्द माइनरों की सफाई कराकर खेतों तक पानी नहीं पहुंचा तो बेमियादी धरना-प्रदर्शन शुरू करने को विवश होंगे।

 

किसानों ने बताया कि शिकारगंज क्षेत्र के खेतों में पलेवा के लिए पानी की जरूरत है। बंधी डिविजन के अफसरों ने नहरों की सफाई नहीं कराई। इसके लिए धन भी अवमुक्त हो चुका है। बताया कि उचेहरा जोगिया तथा शिकारगंज माइनर घास फूस से पटी हुई है। वहीं जनकपुर माइनर को उसरी के बाद पानी नहीं मिल पा रहा है। रूपेंद्र चौहान ने उप जिलाधिकारी को बताया कि क्षेत्र के सिंचाई संसाधनों की यदि समय पर मरम्मत नहीं होगी तो किसान सिंचाई विभाग के विरुद्ध अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन को बाध्य होंगे। खेती से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। किसानों ने सिंचाई विभाग के रवैये पर आक्रोश जताया। इस दौरान राजनाथ मिश्रा, रामचंद्र यादव, सरोज यादव, सुरेंद्र, रामअवध सिंह, दीनबंधु सिंह, रमेश पांडेय, रामदुलार यादव आदि किसान मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!