
चकिया। भारत देश की आजादी के 75 वंे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर चकिया क्षेत्र में शान से तिरंगा लहराया। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा ने काली जी मंदिर प्रांगण में ध्वजारोहण करने के बाद महात्मा गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण करते हुए स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी। चकिया कोतवाली के पुलिसकर्मियों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। चकिया में विभिन्न सरकारी भवनों कार्यालय, सार्वजनिक स्थानों पर जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में तिरंगा फहराया गया तथा राष्ट्रगान गाया गया। इसके पश्चात नगर प्रशासक के रूप में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नगर पंचायत कार्यालय पहुंचे तथा ध्वजारोहण कर समस्त नगर पंचायत निवासियों को बधाई दी।
इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत चकिया मेंही लाल गौतम, पत्रकार, समस्त वार्ड के सभासद, नगर पंचायत कर्मचारी तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। वही खंड विकास कार्यालय में ब्लाक प्रमुख शंभू नाथ यादव ने ध्वजारोहण कर विकासखंड चकिया के समस्त निवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी।